
तुम्ही मेरी नइया किनारा तुम्ही हो लिरिक्स
तुम्ही मेरी नइया किनारा तुम्ही हो
मेरी जिंदगी का सहारा तुम्ही हो
तुम्ही मेरी नइया किनारा तुम्ही हो ॥
ये नर तन का चोला बनाया है तुमने
सभी अंग ढंग से सजाया है तुमने
तुम्ही मेरी नज़रे नज़ारा तुम्ही हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्ही हो ॥
तुम्ही सुर्य बनकर चमकते हो प्यारे
तुम्ही बिजली बनकर कडकते हो प्यारे
तुम्ही चाद तारें सितारा तुम्हीं हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो ॥
तुम्ही बिजली बनकर कडकते हो प्यारे
तुम्ही चाद तारें सितारा तुम्हीं हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो ॥
तुम्ही बनके बादल बरसते हो प्यारे
तुम्ही फुल बनकर महकते हो प्यारे
नदी सिन्धु सागर की धारा तुम्हीं हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो ॥
कृपा कुप करुणा सभी काम तेरे
सभी रूप तेरे सभी नाम तेरे
यति भिक्षु सदगुरू हमारा तुम्हीं हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो ॥