Type Here to Get Search Results !

तुम्ही मेरी नइया किनारा तुम्ही हो भजन लिरिक्स, Tumhi Meri Naiya Kinara Tumhi Ho Lyrics

Tumhi Meri Naiya Kinara Tumhi Ho Lyrics

तुम्ही मेरी नइया किनारा तुम्ही हो लिरिक्स


तुम्ही मेरी नइया किनारा तुम्ही हो
मेरी जिंदगी का सहारा तुम्ही हो
तुम्ही मेरी नइया किनारा तुम्ही हो ॥

ये नर तन का चोला बनाया है तुमने
सभी अंग ढंग से सजाया है तुमने
तुम्ही मेरी नज़रे नज़ारा तुम्ही हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्ही हो ॥

तुम्ही सुर्य बनकर चमकते हो प्यारे
तुम्ही बिजली बनकर कडकते हो प्यारे
तुम्ही चाद तारें सितारा तुम्हीं हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो ॥

तुम्ही बिजली बनकर कडकते हो प्यारे
तुम्ही चाद तारें सितारा तुम्हीं हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो ॥

तुम्ही बनके बादल बरसते हो प्यारे
तुम्ही फुल बनकर महकते हो प्यारे
नदी सिन्धु सागर की धारा तुम्हीं हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो ॥

कृपा कुप करुणा सभी काम तेरे
सभी रूप तेरे सभी नाम तेरे
यति भिक्षु सदगुरू हमारा तुम्हीं हो
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो ॥

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.