Type Here to Get Search Results !

कभी तो ये बाबा साथी बन जाता है लिरिक्स, Kabhi To Ye Baba Sathi Ban Jata Hai Lyrics

कभी तो ये बाबा साथी बन जाता है लिरिक्स

कभी तो ये बाबा साथी बन जाता है लिरिक्स


कभी तो ये बाबा,
साथी बन जाता है,
कभी तो यें बाबा,
माझी बन जाता है,
उंगली पकड़ मेरी,
चलना सिखाता है,
कर्मो को काटकर ये,
भगवन बनाता है,
तो बोलो ना…
कभी तो यें बाबा,
साथी बन जाता है॥

ठोकर लगी मुझको,
पत्थर नुकीला था,
पर चोट ना आई,
बाबा ने संभाला था,
तो बोलो ना…
कभी तो यें बाबा,
साथी बन जाता है॥

जो दुखड़ा दिया हम को,
हम किस से बोलेंगे,
तेरे दर पे आकर के,
छुप छुप के रोलें गे,
तो बोलो ना…
कभी तो यें बाबा,
साथी बन जाता है॥

सुनते है तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाये,
किस्मत ही बदलती है,
तो बोलो ना…
कभी तो यें बाबा,
साथी बन जाता है॥

कभी तो ये बाबा,
साथी बन जाता है,
कभी तो यें बाबा,
माझी बन जाता है,
उंगली पकड़ मेरी,
चलना सिखाता है,
कर्मो को काटकर ये,
भगवन बनाता है,
तो बोलो ना…
कभी तो यें बाबा,
साथी बन जाता है॥

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.