Type Here to Get Search Results !

मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी में ना रोल रे लिरिक्स, Manush Janam Anmol Re Lyrics

Manush Janam Anmol Re Lyrics

मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी में ना रोल रे लिरिक्स


मनुष जनम अनमोल रे
मिट्टी में ना रोल रे
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे
ॐ साईं नमो नमः श्री साई नमो नमः

तू सत्संग में आया कर
गीत प्रभु के गाया कर
साँझ सवेरे बैठ के बन्दे
गीत प्रभु के गाया कर
नहीं लगता कुछ मोल रे
मिट्टी में ना रोल रे
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे

तू है बुद बुद पानी का
मत कर जोर जवानी का
समझ संभल के कदम रखो
पता नही जिंदगानी का
सबसे मीठा बोल रे
मिट्टी में ना रोल रे
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे

मतलब का संसार है
इसका क्या ऐतबार है
संभल संभल के कदम रखो
फुल नही अंगारे है
मन की आँखे खोल रे
मिट्टी में ना रोल रे
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे

मनुष जनम अनमोल रे
मिट्टी में ना रोल रे
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे
ॐ साईं नमो नमः श्री साई नमो नमः

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.